राजनांदगांव

बेजा-कब्जा हटाने बाजार और स्टेशन मार्ग में कार्रवाई
28-Jan-2022 12:34 PM
बेजा-कब्जा हटाने बाजार और स्टेशन मार्ग में कार्रवाई

चेतावनी के बाद निगम और यातायात की संयुक्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
शहर के व्यापारिक मार्गों और स्टेशन रोड़ में लंबे समय से अतिक्रमण कर व्यापार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ शुक्रवार को यातायात  और निगम प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए  मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त किया। बरसों से बेजाकब्जा कर दुकानदार निजी कारोबार कर रहे थे। इन रास्तों में कब्जा होने के कारण आवाजाही में लोगों को दिक्कतें हो रही थी।

यातायात के आरआई अमित सिंह ने निगम के कर्मियों के साथ मिलकर सुबह कार्रवाई शुरू की। इससे पहले व्यापारियों को कब्जा हटाने के लिए मोहलत भी दी गई थी। शहर के स्टेशन रोड और गुड़ाखू लाइन के अलावा मानव मंदिर चौक क्षेत्र में भी बेजा कब्जा होने की शिकायत के आधार पर यातायात विभाग ने अतिक्रमण मुक्त के लिए अभियान शुरू किया।  यातायात और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते बेजा कब्जा को हटाया। इस दौरान कब्जाधारियों और टीम के सदस्यों के साथ बहसबाजी की स्थिति भी बनती रही। वहीं यातायात आरआई अमित सिंह की समझाईश के बाद लोग शांत हो गए।


अन्य पोस्ट