रायपुर

पानी टंकी के नीचे मोमबत्ती की रौशनी में जुआं, आधा दर्जन गिरफ्तार
27-Jul-2025 7:18 PM
पानी टंकी के नीचे मोमबत्ती की रौशनी में जुआं, आधा दर्जन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। पानी टंकी के नीचे मोमबत्ती की रौशनी में ताश खेल रहे आधा दर्जन ग्रामीणों को खरोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार लोगों में लोकनाथ  40 चकवे थाना खरोरा , रवि रात्रे 60 छेरकाडीह बलौदाबाजार,  रोहित मांडले  48  मजिठा  खरोरा , शिवकुमार मांडले  60  लांजा (परसवानी) खरोरा, बप्पी साव 35  भैंसा खरोरा, कृष्ण कुमार रात्रे  46  केवराडीह  शामिल हैं। इनसे 33570/-रुपये, दो  मोमबत्ती, एक नग सफेद प्लास्टिक चुमड़ी जप्त किया गया। इन पर छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) अपराध दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट