रायपुर

सैनिकों की मृत्यु पर अब 30 हजार अनुदान
14-Jan-2026 11:51 PM
सैनिकों की मृत्यु पर अब 30 हजार अनुदान

रायपुर, 14 जनवरी। राज्यपाल  रमेन डेका की अध्यक्षता में राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड की राज्य प्रबंधन समिति की सत्रहवीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के हित मे कई निर्णय लिये गये। मृत्यु अनुदान राशि 25 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर में पदक पाने वाले भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को प्रदाय की जानी वाली अनुदान राशियों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। विधि संकाय में अध्यनरत बच्चों को प्रतिवर्ष 20 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान राशि प्रदान की जायेगी। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न अनुदानों की राशि में वृद्धि की गई है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि के संग्रहण को बढ़ाने के लिए राज्य सैनिक बोर्ड तथा गृह विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।


अन्य पोस्ट