रायपुर
मोवा रेल लाइन पर मालगाड़ी से टक्कर, युवक गंभीर
14-Jan-2026 11:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 जनवरी। राजधानी रायपुर के पंडरी (मोवा) थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक गंभीर हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी पंकज उर्फ कांपा, रेलवे पटरी पर बैठकर शराब पी रहा था, तभी वहां से गुजर रही मालगाड़ी उसकी चपेट में आ गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पंकज की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। सूचना मिलने पर पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


