रायपुर

नाली के बीच खंबा या खंबे के बीच नाली...
14-Jan-2026 11:45 PM
नाली के बीच खंबा या खंबे के बीच नाली...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी।
रायपुर को राजधानी के अनुरूप विकसित व्यवस्थित करने सरकार सभी एजेंसियों नगर निगम, आरडीए, जिला प्रशासन, जिला पंचायत को पूरे समन्वय के साथ काम करने कहती रहीं हैं।  

इनके बीच के समन्वय की बानगी  देव नगर, देवपुरी में  कुछ ऐसी देखी जा सकती है।
यह कॉलोनी जय अंबे हॉस्पिटल के पास है। नाली का उपयोग न देख बिजली विभाग ने खंबे गाड़ अपनी लाइन खींच दी। अब पहले मुर्गी या अंडा की तजऱ् पर यह समझ से परे है कि पहले नाली बनी या खंभा खड़ा। जो भी हो इनसे उत्पन्न समस्या से  रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
पूरी कॉलोनी में रोड एवं नाली का निकास नहीं होने के कारण सभी रहवासी गंदगी, बदबू एवं मच्छरों  से परेशान है । पूरी कॉलोनी के पानी का आउट लेट नहीं है। रहवासी कॉलोनी में व्याप्त फोटो में दिखाई गई समस्याओं से परेशान है।


अन्य पोस्ट