रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। लगातार दूसरे दिन राजधानी में लाखों की उठाईगिरी की वारदात हुई। कल शाम डीडी नगर इलाके के चंगोराभाठा में एक लाख रूप से भरा बैग पार कर गए। राजाराम देवांगन, अपने बैग मे रकम लेकर जा रहा था। दूरी को देखते हुए उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगा। वही बाइक सवार बैग लेकर फरार हो गया।
राजाराम ने डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले पंडरी से भी कार का शीशा तोडक़र बैग और नगदी चोरी का मामला सामने आया है। घटना महाराजा फुटवेयर के पास की है। जहां खड़ी एक कार का कांच तोडक़र अज्ञात चोरों ने तीन लाख रुपए पार कर दिए। कारोबारी सुयश चोपड़ा ने पंडरी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेंद्र नगर महासमुंद निवासी सुयश चोपड़ा की डुबरतराई सदाराम मार्केट में अरिहंत मार्केटिंग तथा पंडरी महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में पास लिविंग नाम से फर्नीचर की दुकान है। अपने रिश्तेदार की शादी की खरीदारी के लिए वे 3 लाख रुपए लेकर रायपुर आए थे। शाम करीब 5.30 बजे उन्होंने अपनी होंडा सिटी कार को महाराजा फुटवेयर के सामने खड़ा कर दुकान चले गए।
रात करीब 8 बजे जब वे कार से रुपए लेने पहुंचे, तब देखा कि कार के बाएं पीछे का कांच टूटा हुआ था और अंदर रखा नीले रंग का ऑफिस बैग गायब था। सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंज रोड गिट्टीपारा स्थित एक ज्वेलरी एवं कपड़ा दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकान के बेसमेंट से एग्जॉस्ट फैन उखाडक़र अंदर घुसे और करीब 62 लाख 15 हजार रुपए मूल्य का सोना, चांदी व नगदी चोरी कर फरार हो गए।
दुकान संचालक मनोज, निवासी दम्मानी कॉलोनी नवापारा ने बताया कि 12 जनवरी की रात वह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पर ज्वेलरी काउंटर का दराज टूटा मिला और सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर करीब 90 ग्राम सोना, लगभग 35 किलो चांदी के आभूषण एवं 2 लाख 15 हजार रुपये नगद गायब पाए गए। सूचना पर गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।


