रायपुर

टाटा मोटर्स डीलरशिप में 70 लाख से अधिक का गबन, पूर्व पार्ट्स मैनेजर पर एफआईआर
15-Jan-2026 9:08 PM
 टाटा मोटर्स डीलरशिप में 70 लाख से अधिक  का गबन, पूर्व पार्ट्स मैनेजर पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जनवरी। धनेली-बिरगांव स्थित टाटा मोटर्स ट्रक डीलरशिप रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड में करोड़ों के स्पेयर पार्ट्स घोटाले का उजागर हुआ है। कंपनी प्रबंधन की ओर से थाना खमतराई में पूर्व स्पेयर पार्ट्स मैनेजर मुनीर अहमद के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी एवं आपराधिक न्यासभंग की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि मुनीर अहमद ने वर्ष 2021 से 2025 के बीच कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम में हेरफेर कर 70,41,619/- रुपए के स्पेयर पार्ट्स का गबन किया।

कंपनी के जीएम केतन चौधरी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि रामा मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड टाटा मोटर्स की ट्रक डीलरशिप है, जहां स्पेयर पार्ट्स एवं टूल्स का जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह से अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह तक स्टॉक ऑडिट कराया गया था। इसी ऑडिट के दौरान कम्पनी के विक्रय-स्टोर खाता में वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुआ।

आरोपी मुनीर अहमद वर्ष 2020 से स्पेयर पार्ट्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसे स्पेयर पार्ट्स की खरीदी-बिक्री, ऑर्डर प्रोसेसिंग, स्टॉक मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर सिस्टम संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। किसी भी वाहन की सर्विस या बिल्डिंग के दौरान आवश्यक स्पेयर पार्ट्स आरोपी द्वारा ही जारी किए जाते थे।

कंपनी की प्रक्रिया के अनुसार प्रत्येक ग्राहक के लिए एक यूनिक ऑर्डर नंबर बनाया जाता था। जिसे भुगतान प्राप्त होने के बाद क्लोज कर दिया जाता था। किंतु ऑडिट रिपोर्ट में यह सामने आया कि आरोपी ने क्लोज किए गए ऑर्डर नंबरों, कैंसल ऑर्डर नंबरों एवं चल रहे ऑर्डरों में दोबारा सिस्टम में एंट्री कर स्पेयर पार्ट्स को इशू दिखाया और वास्तविक माल को धोखाधड़ीपूर्वक कंपनी के बाहर निकाल लिया।

प्रबंधन का आरोप है कि यह कृत्य आरोपी ने लाभांस कमाने के एवज में जानबूझकर किया गया। जो कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। आरोपी के इस कृत्य से कंपनी को 70.41 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

कंपनी के डायरेक्टर नितिन अग्रवाल के निर्देश पर यह शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दस्तावेजों का परीक्षण प्रारंभ कर दिया है। संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट