रायपुर

तिल्दा शराब दुकान के 4 कर्मियों को अगुवा कर कुछ घंटे बाद छोड़ दिया
15-Jan-2026 9:07 PM
तिल्दा शराब दुकान के 4 कर्मियों को अगुवा कर कुछ घंटे बाद छोड़ दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जनवरी। तिल्दा स्थित सरकारी शराब दुकान के सेल्समेन कर्मचारियों को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया। यह घटना रात 10 बजे दुकान बंद करने के दौरान हुई।अज्ञात बदमाशों ने अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में घुसकर 5 कर्मचारियों को अपने कब्जे में घेरा था। इनमें से एक कर्मचारी  जान बचाकर भाग निकला। वहीं अपहरण की खबर वायरल होते ही कुछ घंटे बाद चारों को छोड़ दिए जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले तो कर्मचारियों के साथ बदसलुकी की और फिर दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारियों को अग़वा कर लिया। वे लोग एक स्कापियों में लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे थे। चारों कर्मियों को वाहन तक घेरेबंदी कर लाए और लेकर रवाना हो गए। रकम लूटने गए थे या शराब इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।


अन्य पोस्ट