रायपुर

पीएचक्यू की एकतरफा जीत
14-Jan-2026 11:53 PM
पीएचक्यू की एकतरफा जीत

एनपीएल का रंगारंग शुभारंभ, थीम सांग से गूंज उठा मैदान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ एवं संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग (एनपीएल) का भव्य शुभारंभ ग्राम राखी स्थित खेल मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में मंत्रालय, संचालनालय, निगम, बोर्ड, आयोग सहित प्रदेशभर के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन कमल वर्मा, प्रांतीय संयोजक, फेडरेशन ने  किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनपीएल के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्यरत शासकीय सेवकों के बीच आपसी समन्वय, सौहार्द, मनोरंजन तथा प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा रहा है। विगत 9 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा यह आयोजन अपने आप में अनुकरणीय है।  उद्घाटन मैच में  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस मुख्यालय की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। टीम की ओर से अजय बरेठ ने  73 रन की पारी खेली।

जवाब में ऊर्जा विभाग मंत्रालय की टीम 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर मात्र 49 रन ही बना सकी। पुलिस मुख्यालय की ओर से संतोष एवं रामेश्वर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर ने मुकाबला एकतरफा अंदाज़ में जीत लिया। अजय बरेठ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर परएनपीएल के सह-संयोजक जय कुमार साहू एवं संतोष कुमार वर्मा, सुनील उपाध्याय , श्रीमती जगदीप बजाज, संजीत शर्मा, राजेश ठक्कर, सुरेंद्र मार्कण्डेय, देवाशीष दास, लोकेश वर्मा, महेंद्र साहू, अमित शर्मा, अनिल मालेकर, सुरेश ढीढी, एसाम साहू, आशीष वज्रपात, विष्णु पाटेकर, राघव, रमन साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट