रायपुर

बाइक में 50 पौवा शराब बेचते एक गिरफ्तार
27-Jul-2025 7:17 PM
 बाइक में 50 पौवा शराब बेचते एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। कोतवाली पुलिस ने  चांदनी चौक पास निर्माणाधीन भवन के पास बाइक में शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया।पूछताछ में  उसने अपना नाम विनोद निहाल छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास बैरन बाजार बताया। बाइकसीजी/04/एल यू/2074  की डिग्गी में 50 पौवा देशी शराब, जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध  दर्ज किया। उधर आरंग पुलिस ने भी आकोली ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से शराब बेच रहे दुर्गेश यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से 60 पौव्वा शराब जब्त की गई।

 


अन्य पोस्ट