रायपुर

भूपेश के इलाके में शराब की नई दुकान, लोग तीन दिन से धरने पर
27-Jul-2025 6:51 PM
भूपेश के इलाके में शराब की नई दुकान, लोग तीन दिन से धरने पर

रायपुर, 27 जुलाई। जिला आबकारी विभाग दुर्ग भाठागांव से लगे खारून नदी के पार खुड़मुड़ा गांव में शराब दुकान खोलने जा रहा है ?। इसके विरोध में बड़ी  संख्या में महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीण बीते तीन दिनों से दिन रात पंडाल में डटे हुए हैं। यह इलाका पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के  निर्वाचन  क्षेत्र पाटन का है। वे अब तक  धरना स्थल नहीं पहुंचे हैं।  स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया की नदी के उस पार भाठागांव में एक शराब दुकान संचालित है, जो काफी निकट है खुड़मुड़ा के ग्रामीण उससे ही परेशान हैं उसके बावजूद एक और दुकान खुलने से माहौल खराब होगा। आज के धरने में दुर्ग ग्रामीण, कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व जिला सभापति मुनू साहू, पूर्व पार्षद ओंकार भी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट