रायपुर

महापौर, आयुक्त पांच घंटे बाद उतरे फिल्ड में जिला प्रशासन का बाढ़ नियंत्रण अमला नदारद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जुलाई। शनिवार रात से हो रही बारिश की वजह से राजधानी के सभी 70 वार्डो में गली से लेकर घरों में जल भराव हो गया है। डब्ल्यूआरएस, शिवानंद नगर, गुढिय़ारी, गायत्री नगर से लेकर कुशालपुर, भाठागांव, काठाडीह, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर, सोनडोंगरी तक का पूरा इलाका पानी से लबालब रहा। इस बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। नगर निगम प्रशासन के बरसात के पहले सफाई के दावे फेल हो गए हैं। निगम के पदाधिकारी, नगरीय विकास मंत्री आश्वासन देकर रवाना हो जाते हैं और एसी कमरों में आराम करने वालों को जनता से सरोकार नहीं रह गया है। वर्षों से मंत्री विधायक महापौर, जोन अध्यक्ष, पार्षद आयुक्त जोन कमिश्नर के आश्वासनों से परेशान, कुशालपुर, प्रोफेसर कॉलोनी के लोगों का सब्र टूटा आज नेशनल हाईवे रिंग रोड नंबर एक पर इक_े होकर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सडक़ जाम कर दी है। इस सूचना पर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सिपाही पहुंचे और लोगों से चर्चा के बाद करीब तीन घंटे के बाद प्रदर्शन खत्म किया।
इधर शहर के बीचोंबीच स्थित रविशंकर शुक्ल वार्ड (राजातालाब)में रातभर पानी घरों में भरने से लोग हलाकान रहे । नालियों का पानी घरों में घुसा घरों से पानी निकालते रहे लोग।
महादेव घाट रोड, डंगनिया, सुंदर नगर मैत्री नगर की ओर महादेव घाट रोड नाला उफान पर रहा। इससे हजारों घरों में पानी भर गया। जल भराव से परेशान लोगों ने जब सफाई कर्मियों से संपर्क किया, तो वे बदतमीजी पर उतर आए। निगम के अधिकारी फोन उठाना बंद कर दिया।
राजधानी के वार्ड 35 का भी हाल बेहाल रहा। वार्ड में कमर की उंचाई तक घरों में पानी भरा था। नाले का पानी घरों में भी घुसा। रहवासी 3 से 4 घटों तक घर के अंदर से पानी फेंकते रहे। छोटे बच्चे और महिला परेशान रहीं। सांप-बिच्छू का भी खतरा मंडरा रहा था।
इसी तरह से जोन क्रमांक 6 की ये हैं प्रोफेसर कॉलोनी से लगा कुशालपुर का क्षेत्र है जहां पूरी तरह सडक़ों एवं घरों में पानी भर चुका है। राजधानी के रायपुर में बनाए गए अधिकांश अंडर ब्रिज तेज बारिश के कारण जल भराव के कारण अवरुद्ध हुए। अंडर ब्रिज में यातायात पूरी तरह से हुआ बाधित।
वाट्सएप पर तरह तरह की टिप्पणी
- सम्मान देने के बाद राष्ट्रपति भी क्या सोचती होगी
- धोखे में दे दिया
- स्वच्छता सर्वे टीम जब 2026 में आए, तो उस समय हम सबको मिलकर एक जल भराव वाली समस्या की सीडी उनके हाथ में देकर उन्हें धन्यवाद देंगे कि आप भी नगर निगम रायपुर की कार्यशैली की तरह आंख बंद कर फिर से राजधानी नगर निगम को सम्मानित करवा देना।
- बाल्टियों में पानी बाहर जोन में खाली करिए सीएम को टैग करिए
- राजधानी को स्वर्ग बनाने वाले अभी घर से निकले नहीं होंगे।
- इजराइल की तकनीक कब इस्तेमाल होगी।