रायपुर

दिल्ली में पप्पू,और छत्तीसगढ़ में बिट्टू- पुरंदर, हम डरने वाले नहीं-पायलट
26-Jul-2025 6:07 PM
दिल्ली में पप्पू,और छत्तीसगढ़ में बिट्टू- पुरंदर, हम डरने वाले नहीं-पायलट

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के घर जाकर सौजन्य मुलाकात की


छत्तीसगढ़ संवाददाता

रायपुर, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट शराब घोटाला केस में फंसे सेन्ट्रल जेल में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ( बिट्टू)से मिलने आए हैं। इसे लेकर सचिन ने जहां भाजपा और ईडी को घेरा तो भाजपा नेताओं ने सचिन और कांग्रेस की राजनीति पर हमले किए।

पायलट के दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और  विधायक पुरंदर मिश्रा ने कटाक्ष किया है।  मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पप्पू और छत्तीसगढ़ में बिट्टू यही कांग्रेस की राजनीति बची है। कांग्रेस केवल परिवार तक सिमट कर रह गई है। मिश्रा ने कहा सचिन आए हैं, तो आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन में कांग्रेस ने जिन मजदूरों को रोजी में बुलाया था, वे पेमेंट न होने से हल्ला मचा रहे हैं, सचिन उन्हें पेमेंट दिलवा   दें। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि चैतन्य बघेल कांग्रेस पार्टी में किसी पद पर नहीं है इसके बावजूद कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसीलिए कहते हैं कि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है।

पायलट बोले- एजेंसी का दुरूपयोग कर रही भाजपा

चैतन्य  से मुलाकात के बाद पायलट ने कहा कि एजेंसी का दुरूपयोग कर भाजपा जनता के मुद्दों से भटकना चाहती है। बीते 11 वर्ष से उद्योगपति मित्रों का जेब भरने का काम कर रही है। विरोधियों को डराने का काम किया जा रहा है। भाजपा ने ठान लिया है कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कांग्रेस नेताओं को टारगेट किया जाए। भ्रष्टाचार के नाम पर वैचारिक विरोध करने वालों पर आक्रमण किया जाए। हमें न्यायालय पर भरोसा है। लेकिन यह राजनीतिक संघर्ष कांग्रेस करती रहेगी,हम डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी एक है। चैतन्य बघेल ने भी कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं कितना भी टारगेट कर लें।

भाजपा के इस तर्क पर कि चैतन्य बघेल कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, फिर भी कांग्रेस उनके पीछे क्यों खड़ी है पायलट ने जवाब दिया कि भूपेश बघेल और उनके परिवार पर हमला दरअसल कांग्रेस पर हमला है। ये सीधी राजनीति है। भूपेश को घेरने के लिए उनके बेटे को निशाना बनाया गया है।


अन्य पोस्ट