रायपुर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 26 जुलाई। राजधानी के थाना इलाकों में मारपीट की घटना सामने आई है। इसमें रंजिश, जबरन गाली गलौज और मारपीट को गई। इस बीच आरोपियों ने डण्डा, पत्थर और प्लास्टिक के पाइप से हमला कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ 296, 225-2, 351-2, और 3(5) का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक संतोषी यादव ने आजाद चौक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जगरन्नाथ मंदिर लाखेनगर में रहती है। कल रात में उसका लडक़ा भवानी यादव रात अपने मामा को घर छोडऩे चंगोराभाठा गया हुआ था। जहां से वापस आते वक्त लाखेनगर पटाखा दुकान के पास प्रेम यादव, अपने अन्य साथियों के साथ वहां आकर भवानी का रास्ता रोककर पूर्व में दीपक यादव के साथ हुए झगड़े का बदला लेने की नियत से उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। प्रेम यादव अपने हाथ् मे रखे बांस के डंडा से हमला कर दिया।
उधर उरला में मेटल पार्क के पास फल की दुकान लगाने वाले के साथ कुछ अज्ञात लडक़ों ने मारपीट कर दी। यह विवाद दुकान से फल लेने के बाद पैसा नहीं देने की बात को लेकर हुआ था। राजकुमार यादव ने इसकी रिपोर्ट कल रात थाना में दर्ज कराई उसने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर के पास उसकी फल की दुकान है। गुरूवार को उसकेदुाकन पर 3 अज्ञात व्यक्ति फल लेने आए थे। जो फल लेकर वहां से जाने लगे। तब राजकुतार ने उनसे फल के पैसे मांगे, तो तीनों ने गाली गलौज कर पैसा देने से मना कर दिया। विरोध करने पर मुक्का व डण्डा से मारपीट कर दी। अभिषेक राय ने अपने हाथ में रखे किसी चीज से उस पर हमला कर दिया। टिकरापारा इलाके के मठपारा में कल शाम मोहल्ले के दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। बीच बचाव करने आए कुष्णा यादव पर नेहरूनगर निवासी दीपक नामदेव ने हाथ मुक्का और पत्थर से हमला कर दिया। वहां पास खड़े लोगों ने वहां आकर झगड़ा शांत कराया। इस हमले में उसे गंभीर चोट आई।
मुजगहन इलाके में भी दो दिन पूर्व ग्राम भटगांव निवासी मानसिंग के साथ विवाद हो गया। करन चेलक , भुपेंद्र उर्फ पादू, होमलाल ने मानसिंग से साथ जबरन गाली गलौज कर हाथ मुक्का, डण्डा और प्लास्टिक पाइप से हमला कर दिया। मानसिंग ने बताया कि वह हरेली की छुट्टी होने पर घर पर ही था। इसी दौरान दोपहर में मोहल्ले के करन चेलक नशे में घर के सामने गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गया। इसे देख उसके अन्य साथी भी वहां पर आ गए। और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी।