रायपुर
सीमा ओझा बनी सावन सुंदरी
26-Jul-2025 5:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 जुलाई। सरयू आराधना महिला मंडल ने गत दिवस सावन उत्सव का आयोजन किया। उक्त आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सावन सुंदरी का खिताब सीमा ओझा को दिया गया ।इसी क्रम में गायन में इंदिरा पांडेय,सुजाता शुक्ला,सीमा ओझा, नव्या ओझा नृत्य में राजकुमारी मिश्रा रौनक त्रिपाठी फैंसी ड्रेस में रेणुका शुक्ला ज्योति त्रिपाठी,सावन श्रृंगार में सीमा ओझा को विशिष्ट रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को अध्यक्ष श्रीमति लता शुक्ला उपाध्यक्ष रागिनी पांडे , मंजू तिवारी,सचिव राधा द्विवेदी सहसचिव अन्नपूर्णा तिवारी ने संबोधित किया। विशिष्ट अतिथि कामना चौबे सुचिता मिश्रा निर्णायक मंडल का नेतृत्व किया ।अंत में अध्यक्ष श्रीमति लता शुक्ला ने धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर सुधा शुक्ला ,इंदिरा पांडेय ,अदिति पांडेय नीतू पांडेय आदि उपस्थित रहीं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे