रायपुर

सूने मकान से 75 हजार का जेवर, नगदी की चोरी
11-Apr-2023 7:16 PM
सूने मकान से 75 हजार का जेवर, नगदी की चोरी

रायपुर, 11 अप्रैल। गुढिय़ारी इलाके गोंदवारा दिक्षा नगर में 8-9 की रात को चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र नगदी, जेवर कुल 75 हजार की चोरी कर ले गया। आंचल पाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गोंदवारा के दिक्षा नगर में रहती है। जो आठ अपै्रल को परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में घर से बाहर गई हुई थी। जहां घर में ताला लगा लगाया हुआ था।  जिसे शनिवार की रात में कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र कमरे में रखा आलमारी ताला तोड़ उसमें रखा नगदी और जेवर की चोरी कर ले गया। दूसरे दिन जब घर आकर देखा तो कमान में लगा ताला नहीं था। और कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखा सामान नहीं था। कोई अज्ञात चोर उसमें रखे नगदी और जेवर की चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञज्ञत आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 का अपराध दर्ज किया है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट