रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल। क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च दल्ली राजहरा में ईस्टर पुनुरूथान दिवस प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की आराधना हुई। मसीही कलीसिया ने ईस्टर पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम चर्च के अध्यक्ष/पास्टर एडिसन सागर जी के कलीसियाई प्रार्थना और मसीही गीत से पुनुरूथान दिवस की आराधना प्रारंभ हुई। ईस्टर पर्व पर महिला सभा, पुरुष सभा, जवान सभा व सन्डे स्कूल के बच्चों ने विशेष गीत प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता ब्रदर गौरव दीप ने संदेश देते हुए कहा कि हमारे पापों के कारण प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर अपना बलिदान दिया और आज पुनरुत्थान दिवस वह दिन हैं जैसा प्रभु यीशु मसीह ने कहा था कि मैं तीसरे दिन मृतकों में जी उठूंगा यीशु मसीह के जी उठने शुभ पुनरुत्थान दिवस से मुक्ति और उद्धार का मार्ग हर मनुष्य के जीवनों में शांति और छुटकारा लाये।
पास्टर/ अध्यक्ष ई एस सागर ने ईस्टर पर्व पर संदेश देते हुए कहा कि यह पर्व यीशु मसीह के त्याग और बलिदान और पुन: जी उठने का पर्व है प्रभु यीशु मसीह अमन शान्ति, प्रेम, त्याग और सेवा के प्रतिमूर्ति थे। उनके द्वारा दिखाये हुए मार्ग को जीवन में आत्मसार करना चाहिए। ईस्टर पर्व की आराधना में वरिष्ठ पास्टर बी कुमार, उपाध्यक्ष अनीश दास, सचिव एडवर्ड स्टीफन, सहसचिव विवेक मसीह, कोषाध्यक्ष भूषण कदम, उपकोषाध्यक्ष चिन्ना डेनियल व सारोन राम पंचायत मेम्बर जैन राजेश, संतोष देवांगन, पूर्व पंचायत मेम्बर नितिन राम सहित बड़ी संख्या में कलीसिया के सदस्य आराधना में उपस्थित रहे।


