रायगढ़

स्कूल के बाहर गांजा खरीद-फरोख्त का अभाविप ने लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 दिसंबर। जिला मुख्यालय में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर उस समय हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई। जब परीक्षा देकर बाहर निकले एक छात्र के अचानक तबियत खराब हो जाने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा उस छात्र की किसी प्रकार की मदद नहीं की गई। तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय में आज दोपहर प्री बोर्ड का एग्जाम देकर स्कूल से बाहर निकले एक दसवीं के छात्र की अचानक तबियत खराब हो गई जिसके बाद मौके पर ही मौजूद स्कूल का पूर्व छात्र हर्षित चौहान उस छात्र को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया और फिर स्कूल पहुंचकर इस मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को देते हुए उस छात्र के परिजनों को भी इस घटना से अवगत कराने की बात कही गई, परंतु स्कूल प्रबंधन द्वारा उसकी बातों को अनसुना करने के बाद उसने इस पूरी घटना की जानकारी छात्र नेताओं को दी। जिसके बाद छात्र नेता केन्द्रीय विद्यालय पहुंचकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दिया।
छात्र नेता सौरभ नामदेव ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय का एक छात्र परीक्षा देकर जब स्कूल से बाहर निकला। इसी दौरान अचानक उसकी तबियत बिगडऩे पर वह बेहोश हो गया। इस घटना के बाद उसके साथी छात्र ने उस लडक़े को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जिसके बाद अस्पताल से स्कूल पहुंचकर एक छात्र ने स्कूल प्रबंधन को इस घटना से अवगत कराया और कहा कि उस बच्चे के परिजनों को इसकी जानकारी दे दीजिये। मगर स्कूल प्रबंधन की तरफ से उस बच्चे का किसी प्रकार का सहयोग नही किया गया और उल्टा उसी बच्चे को डराने धमकाने लगे। जिसके बाद उसे लडक़े ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी। केन्द्रीय विद्यालय के केमेस्ट्री के प्राध्यापक संतोष कुमार चैनी ने बताया कि हर्षित चौहान नाम का छात्र जो कि 9वीं में फैल होकर स्कूल छोडक़र जा चुका है। वह 9वीं कक्षा में घुसा और एक छात्र का कालर पकडक़र स्टाफ रूम में पहुंचकर शिक्षकों के साथ बदसलूकी किया। तब मंै उसे रोकते हुए अपने परिजनों को स्कूल बुलाने की बात कही। इतने में वह अभाविप के नेताओं का उनके पास फोन आ गया और कहा गया कि स्कूल में नशे का कारोबार होता है। छात्र नेता द्वारा यह भी कहा गया कि दसवीं का एक छात्र नशा करके बेहोश हो गया है जो अस्पताल में भर्ती है। तब छात्र नेता को बताया गया कि आज परीक्षा देने के बाद छात्र बाहर निकला है, और उसे बाहर कुछ हुआ है, उसकी जानकारी हमें नहीं है, जिसके बाद हमने छात्र के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी।
स्कूल से बाहर निकलते ही बिगड़ी तबियत
छात्र को अस्पताल ले जाने वाले केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व छात्र ने बताया कि मेरा दोस्त स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाहर मिला और हम लोग शूटिंग के लिये बाहर जाने वाले थे। इस बीच अचानक उसकी तबियत बिगडने लगी और आंख लाल होनें लगा। जिसके बाद वह उसे अस्पताल ले जाने के बद वहां से फिर से स्कूल पहुंचकर छात्र के परिजनों को इसकी जानकारी देने की बात कही गई। लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई।
स्कूल में गांजा बेचे जाने की शिकायत
बताया जा रहा है कि एक लंबे अर्से से स्कूल के आसपास गांजा की बिक्री की जा रही थी, साथ ही साथ स्कूल के कुछ छात्रों द्वारा स्कूल के अंदर भी गांजा बेचा जाता था।
इस मामले की शिकायत पूर्व में छात्र नेताओं ने डिप्टी कलेक्टर से करते हुए कार्रवाई की मांग की जा चुकी है। आज दोपहर एक छात्र के बेहोश हो जाने के बाद यह बात फिर से निकलकर सामने आई कि वह छात्र किसी नशे का सेवन कर लिया था, जिसके बाद ही उसकी स्थिति बिगडऩे लगी।