रायगढ़

रायगढ़, 24 नवंबर। झारखंड चुनाव परिणाम की प्रतिक्रिया देते हुए स्टार प्रचारक रहे छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व विधायक रायगढ़ ने मीडिया को दिए बयान में कहा-जनादेश स्वीकार है और भाजपा झारखंड में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
विदित हो कि झारखंड में ओपी चौधरी ने भाजपा के पक्ष में सघन प्रचार-प्रसार किया। 33 दिनों के प्रचार के दौरान उन्होंने 52 बैठकें और रैलियां की, यही वजह है कि उनके प्रभार वाले 6 विधानसभा सीट में 5 प्रत्याशियों को जीत मिली, जिनमें हजारीबाग विधानसभा से प्रदीप प्रसाद को 43516 वोट, बरक_ा विधान सभा से अमित यादव को 3660 वोट, बरही विधानसभा से मनोज यादव को 49291, बडक़ा गांव विधानसभा से रोशन चैधरी को 31393 वोट से जीत हासिल हुई वहीं भाजपा के सहयोगी दल आजसू के मांडू विधानसभा से निर्मल महतो को 231 वोट से जीत हासिल हुई, वहीं भाजपा की सहयोगी दल आजसू की रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी सुनीता चैधरी को 6790 वोट से हार का सामना करना पड़ा।