रायगढ़

पार्षद ने मितानिनों का किया सम्मान
24-Nov-2024 7:04 PM
पार्षद ने मितानिनों का किया सम्मान

रायगढ़, 24 नवंबर। मितानिन दिवस पर वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद रंजना पटेल ने मितानिनों का सम्मान किया। मितानिन दिवस के अवसर पर पार्षद रंजना कमल पटेल ने वार्ड क्रमांक 9 की कौशल्या पटेल, चमेली, सरोज यादव, उमा साहू, सुषमा यादव, ज्योति लता, चमेली निषाद, पुष्पा सहित अन्य मितानिनों को तिलक लगाया और श्रीफल भेंट करते हुए उनका सम्मान किया।


अन्य पोस्ट