रायगढ़
पार्षद ने मितानिनों का किया सम्मान
24-Nov-2024 7:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 24 नवंबर। मितानिन दिवस पर वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद रंजना पटेल ने मितानिनों का सम्मान किया। मितानिन दिवस के अवसर पर पार्षद रंजना कमल पटेल ने वार्ड क्रमांक 9 की कौशल्या पटेल, चमेली, सरोज यादव, उमा साहू, सुषमा यादव, ज्योति लता, चमेली निषाद, पुष्पा सहित अन्य मितानिनों को तिलक लगाया और श्रीफल भेंट करते हुए उनका सम्मान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे