रायगढ़

मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार
22-Nov-2024 9:10 PM
मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 नवंबर। जूटमिल पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने सोनू सोनवानी (19) और उसके बड़े भाई संजय सोनवानी (24), दोनों निवासी बजरंगपारा जूटमिल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी आदतन बदमाश हैं और इन पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

घटना 16 नवम्बर की दोपहर करीब 1.30 बजे की है, जब धर्मेंद्र उपाध्याय (38), जो पटेलपाली पेट्रोल पंप में सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं, अपने घर के सामने मोहल्ले के तीन युवकोंकृविकास चौहान, अजय मेहर और उनके साथीकृको गाली-गलौच करते देख टोका। इससे नाराज आरोपियों ने धर्मेंद्र से मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की नीयत से चाकूनुमा हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र को गंभीर चोटें आईं।

मामले की सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ तत्परता से कार्रवाई की। पुलिस ने विकास चौहान उर्फ विक्कू (26) और अजय मेहर (23) को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियारकृलोहे की खुरपी और तलवारकृबरामद किए। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। सोनू और संजय सोनवानी फरार थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर तैनात कर उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी। आज मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। संजय सोनवानी से एक बांस का डंडा भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास चौहान और अजय मेहर पर पहले भी मारपीट, लूटपाट और अवैध शराब बिक्री जैसे मामलों में कार्रवाई की गई है। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं और उनका आपराधिक इतिहास है।


अन्य पोस्ट