रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 नवंबर। प्रशासनिक दखलंदाजी और तानाशाही के कारण लोइंग सोसायटी में समिति प्रबंधक और आपरेटर हटाए जाने के बाद नए नियुक्त प्रबंधक राहुल प्रधान ने जहां ज्वाइन कर ली वहीं ऑपरेटर ने ज्वाइनिंग के पहले हाथ खड़े कर दिए और सीओ को अपना रिजाइन लेटर थमा दिया। वहीं सहकारिता विभाग के कर्मचारी नए ऑपरेटर के तलाश में हैं।
नए प्रबंधक राहुल प्रधान से जब यह पूछा गया कि धान खरीदी कब से चालू कर रहे हैं तो उसने ऑपरेटर नहीं होने का हवाला दिया। अभी तक किसानों को संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया है कि उक्त धान खरीदी केंद्र कब चालू होगी। हमाल भी नहीं है और न ही किसी तरह की व्यवस्था की गई है। ऑपरेटर नहीं होने के कारण कंप्यूटर खुल नहीं रहा है। ऐसे में धान मंडी खुले एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी अभी तक कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं हो पाने का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं।
पिछले दो तीन साल से लोइंग धान खरीदी केंद्र में प्रशासनिक तानाशाही के कारण केंद्र के प्रबंधक सहायक प्रबंधकों को ऐन खरीदी के बीच ही हटाए जाने के कारण किसानों को धान खरीदी में काफी मुसीबत झेलना पड़ा है।
लोइंग धान खरीदी केंद्र सबसे बड़ा खरीदी केंद्र होने के कारण बनोरा में उप मंडी खोलने की वित्त मंत्री ओपी चौधरी की चुनावी घोषणा पत्र को भी अमल में नहीं लाया जा रहा है।
यही कारण है कि इस सबसे बड़े धान खरीदी केंद्र में इस बार भी किसानों को परेशानी झेलना पड़ेगा।