रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 नवंबर। जिला ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने गुरूवार की सुबह से 6 बजे से अपनी मांगों को पूंजीपथरा चौक में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आगाज कर दिया है। संघ के सदस्यों का आरोप है कि तमनार क्षेत्र में स्थित कोयला खदानों में गाड़ी मालिकों को कम भाड़ा दिया जा रहा है जिससे उन्हें घर चलाने के अलावा गाड़ी की किश्त पटाने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पूंजीपथरा चौक में जिला ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सुबह 6 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संघ के सदस्यों का कहना था कि शारडा माइंस, अदानी माइन्स, अंबुजा माइंस और गारे पेल्मा 4-6 से गाड़ी मालिकों लगातार कम भाड़ा दिया जा रहा है, जिसमें गाडिय़ों की किस्त निकलना भी बहुत मुश्किल है।
रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा काम अगर है तो इन्हीं निजी खदानों में ही रह गया है लेकिन इन खदानों के भाड़े इतने कम है की उन भाडो में गाड़ी चलाना मुश्किल है, इसके साथ-साथ अदानी के ट्रांसपोर्टर के द्वारा बाहर जिलों और बाहरी प्रदेश से कम भाड़े में गाडिय़ा अपना काम करवाया जा रहा है। जिला टे्रलर मलिक कल्याण संघ ने इससे पहले जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था और आने वाले दिनों में मांग पूरी नही होनें पर आंदोलन की भी चेतावनी दी थी। इसी के तहत जिला टे्रलर मलिक कल्याण संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गया है।
टे्रलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर गुरूवार की सुबह से पूंजीपथरा चौक पर हडताल में बैठे हैं। उनका कहना था कि तमनार क्षेत्र में अडानी, अंबूजा, सारडा माइंस के अलावा गारे पेलमा खदान से लगभग सभी ट्रांसपोटिंग का काम होता है। इसके बावजूद इन खदानों के भाड़े इतने कम हैं कि गाड़ी का किश्त पटाना दूर की बात है घर चलाना उन्हें मुश्किल हो जा रहा है। इसी के विरोध में वे लोग हड़ताल में बैठे हैं।
गुरूवार की सुबह पूंजीपथरा चौक में ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन शुरूआत करने के बाद से इस क्षेत्र में स्थित कंपनी में कोयला सहित अन्य सामानों की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। साथ ही साथ रायगढ़, घरघोडा और तमनार की सडक़ों में कई किलोमीटर दूर तक भारी वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम चुके हैं।
गुरूवार की सुबह से ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा पूंजीपथरा चौक में हड़ताल के संबंध में जानकारी मिलते ही घरघोड़ा तहसीलदार, सीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित पूंजीपथरा थाना प्रभारी शाम करीब 7 बजे धरना स्थल पहुंचे और फिर 3 दिनों के भीतर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित कर उनकी मांग के संबंध में चर्चा करने के आश्वासन बाद संघ के सदस्यों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।