रायगढ़

छेडख़ानी मामले में आरोपी गिरफ्तार
16-Nov-2024 3:47 PM
छेडख़ानी मामले में आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 नवंबर।
नाबालिग बालिका से छेडख़ानी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुसौर पुलिस ने आरोपित युवक महेश साव (21) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। 
घटना की रिपोर्ट 13 नवम्बर की रात थाना पुसौर में बालिका के पिता द्वारा दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया कि 10 नवम्बर 2024 की रात लगभग 01 बजे लडक़ी छत स्थित बाथरूम में गई थी। वहीं, गांव का महेश साव मौजूद था, जिसने लडक़ी को गलत इरादे से पकड़ लिया और छेडख़ानी की। लडक़ी के शोर मचाने पर घर के लोग दौडक़र छत पर पहुंचे, तो महेश साव छत से कूदकर भाग गया। कूदने के दौरान उसका मोबाइल गिर गया, जिससे पुलिस ने आरोपी की पहचान की। 

पुसौर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे ने बताया कि आरोपी पर धारा 351(2), 74 बीएनएस, 8 पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बालिका ने यह भी बताया कि आरोपी मोबाइल पर उसे अस्वीकार्य बातें करता था। 

प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए अपने स्टाफ के साथ तुरंत छापेमारी की और आरोपित महेश साव को गिरफ्तार किया। अपराध दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेजा गया। 

आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी और आरक्षक कीर्तन यादव शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट