रायगढ़

रायगढ़, 4 नवंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में तेल मालिश के बहाने घर-घर पहुंचकर लोगों को बरगलाकर मतांतरण करने के एक आरोपी युवक को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने पकडक़र पुलिस को हवाले कर दिया है।
आरोप है कि शहर के सुभाष चौक में रहने वाले रतेरिया फैमिली के यहां बीते कुछ समय से बंगलापारा का रहने वाला शिव चैहान तेज मालिश के बहाने पहुंचा था और वहां की महिलाओं को मतांतरण करा रहा था। जब इसकी जानकारी उसी क्षेत्र के रहने वाले एश अग्रवाल को लगी तो उसने पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को देते हुए उन्हें मौके पर बुलाया। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य सुभाष चौक में स्थित उक्त मकान में पहुंचे।
प्रारंभिक पूछताछ में शिव चौहान टाल मटोल करता और लेकिन बाद में मतांतरण की बात को कबूल कर लिया। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग ने शिव चौहान को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।