रायगढ़

काम करते मजदूर ने की खुदकुशी, जांच
25-Oct-2024 4:49 PM
काम करते मजदूर ने की खुदकुशी, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अक्टूबर।
बीती रात प्लांट में काम करते समय अचानक एक मजदूर के द्वारा लोहा लगाने वाले ग्लेडर में कूदकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।  

मिली जानकारी के अनुसार सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले ग्वालीनडीह का रहने वाला शेखर बंजारे (28) बीते कुछ साल से पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में स्थित सिंघल प्लांट में काम करते आ रहा था। बीती रात रोजाना की भांति वह अपना काम कर रहा था। इसी दौरान करीब डेढ़ बजे के आसपास अचानक को लोहा गवाले वाले ग्लेडर में कूद गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अचानक इस तरह की घटना से मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूरों में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर प्लांट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चल रहा है कि मृतक शेखर दौड़ते हुए लोहा गवाले वाले ग्लेडर में कूदकर आत्महत्या कर लिया, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और किन कारणों से उसने यह कदम उठाया है इसकी भी जांच की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट