रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 अक्टूबर। रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के सदस्यों ने रायगढ़ एसडीम को ज्ञापन देते हुए ध्यानाकर्षण कराया की छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अभी पिछले 2 माह पूर्व जिले में सम्पूर्ण ओवरलोड बन्द करने का आदेश पारित किया गया था, जिसका की रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के साथ साथ जिले के प्रबुद्ध नागरिक और मीडिया ने खुले दिल से स्वागत किया था, परन्तु शासन-प्रशासन के आदेश का कुछ उद्योगों द्वारा खुलेआम धज्जिया उड़ाते हुये कम परिवहन मूल्य पर ओवरलोड परिवहन करवा रहे है, और इसमें संबंधित विभाग आँख मूंदकर अवैध वसूली करते हुये ऐसे उद्योगों और ट्रांस्पोर्टर का खुलेआम सहयोग कर रहा है।
रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्य ओवरलोड परिवहन का खुलेआम विरोध करते हुये परिवहन विभाग के नियमानुसार पासिंग क्षमता के साथ परिवहन करने हेतु बचनबद्ध है, साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया है की ओवरलोड देने वाले-लेने वाले उद्योगों के साथ परिवहन करने वाले गाड़ी मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का अभियान चलाया जाये।
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों कहा कि रायगढ़ के चारों ओर स्थित क्रेशर, बड़े छोटे सभी उद्योग जो की गाडिय़ों पर ओवरलोड देते हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, क्योंकि ओवरलोड की अधिकतर वही गाड़ी पकड़ाती है जिसकी किसी से कही कोई सेटिंग नहीं होती और उस परिस्थिति में केवल गाड़ी मालिक ही परेशान होता है और ओवरलोड देने वाला बच जाता है। जबकि आज रायगढ़ में छोटे उद्योग से लेकर बड़े उद्योग तक अपना रॉ मैटेरियल ओवरलोड मंगा रहे हैं, और अपना मटेरियल रायगढ़ जिले के अंदर एवं रायगढ़ जिले से बाहर भी ओवरलोड में भेज रहे हैं यदि इसकी शत प्रतिशत उनके उद्योगों के नाप तौल कांटे पर पहुंच कर जांच की जाए तो सच्चाई बिल्कुल सामने आ जाएगी।
ओवरलोड पर किसी भी उद्योगों पर कोई कार्रवाई एवं ओवरलोड गाड़ी मालिक पर भी कार्रवाई न होने से अंडर लोड गाड़ी वालों का परिवहन दर कम होते जा रहे हैं। ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों कहा कि जिले में एक बार चारों दिशाओं में कड़ाई से ओवरलोड गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई एवं उद्योग परिसर में लगे नापतोल कांटे की जांच करवाते हुए संपूर्ण रूप से ओवरलोड बंद करवाया जाए जिससे कि अंडरलोड परिवहन करने के लिए सभी को बाध्य होना पड़ेगा और परिवहन की दर में भी सुधार आएगा।
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने कहा कि हमारे पत्र पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आज ही से शहर के अंदर से गाडिय़ों का अवैध परिवहन बंद किया जाए या सभी गाड़ी को समान रूप से परिचालन की इजाजत दी जाये। उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को भी जानकारी एवं उचित कार्रवाई के लिए प्रेषित की है। रायगढ़ जिला टेलर मलिक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि रायगढ़ की खराब सडक़ों के कारण सिर्फ और सिर्फ ओवरलोड है इसमें जो गाड़ी ओवरलोड परिवहन करती है उसके ऊपर तो करवाई होनी ही चाहिए।
लेकिन इसके साथ-साथ जो उद्योग ओवरलोड माल परिवहन करवाते हैं उनके ऊपर भी जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए तब जाकर यह ओवरलोड रायगढ़ जिले में पूर्ण रूप से बंद हो पाएगा।