रायगढ़

बोनस की मांग, जिला मुख्यालय पहुंचे ठेका मजदूर
24-Oct-2024 2:20 PM
बोनस की मांग, जिला मुख्यालय पहुंचे ठेका मजदूर

रायगढ़, 24 अक्टूबर। जिला मुख्यालय में मंगलवार की शाम एनटीपीसी तिलाई कोल माइंस के अंतर्गत कार्यरत केसीसीएल, बीपीआर एवं पीसी पटेल के द्वारा ठेका श्रमिकों को दीपावली पर्व में दिये जाने वाला बोनस नहीं दिये पर मंगलवार दो दर्जन से भी अधिक युवा एसपी कार्यालय पहुंचकर बोनस दिलाने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी कोल माइंस के अंतर्गत कार्यरत केसीसीएल, भीपीआर एवं पीसी पटेल में कर्मचारियों को बोनस दिया जा रहा है। जबकि पूर्व में उक्त स्थान पर छतवाल एण्ड कंपनी द्वारा कोयला निकालने का कार्य किया जाता था। उक्त कंपनी के चले जाने के पश्चात वर्तमान में केसीसीएल, भीपीआर एवं पीसी पटेल के द्वारा कोयला निकालने का कार्य किया जा रहा है। जबकि छतवाल एण्ड कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों को दीपावली बोनस राशि दिया जाता था। वर्तमान कंपनी केसीसीएल, भीपीआर एवं पीसी पटेल द्वारा कहा जा रहा है कि किसी भी कर्मचारियों को कोई बोनस राशि प्राप्त नहीं होगा। जबकि पूर्व में इस संबंध में सभी को सूचित किया गया था।

बोनस की मांग को लेकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एनटीपीसी कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उन्होंने बोनस की मांग को लेकर सबसे पहले जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए बोनस दिलाने की मांग की। 

इस दौरान कलेक्टर ने उन्हें घरघोड़ा एसडीएम से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। ठेका मजदूरों ने यह भी बताया कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा कहा जा रहा है कि बोनस का प्रावधान आप लोगों के नहीं है, जबकि हर साल उन्हें बोनस मिलते आया है और इस बार नये नियम का हवाला देकर बोनस नहीं देने की बात कही जा रही है।

मंगलवार की शाम अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे रायकेरा, तिलाईपाली, एनटीपीसी ठेका श्रमिकों का यह भी कहना था कि 7 दिवस के भीतर इस आवेदन के संबंध में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो समस्त कर्मचारी संपूर्ण काम बंद करने को बाध्य होगें, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी। 
 


अन्य पोस्ट