रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 अक्टूबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर में सो रहे खलासी की उस वक्त मौत हो गई जब एक अन्य कोयला लोड ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उस ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जिंदल कंपनी से फ्लाईएश लेकर तमनार के डोंगामहुआ जाने निकले ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एवी 8706 के खलासी दीपक पासवान की बीती रात तकरीबन साढ़े 11 बजे उस वक्त मौत हो गई जब उसका चालक अनितेश पासवान लाखा के पास स्थित डनसेना ढाबा के पास गाड़ी को खड़ी कर शौच करने गया था और इस दौरान खलासी गाड़ी में ही सो रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान तमनार की तरफ से कोयला लेकर रायगढ़ की तरफ आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 एक्स 7176 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खड़ी ट्रेलर को ठोकर मारते हुए उसके ही उपर पलट गई। जिससे कोयला के नीचे दबकर खलासी की मौत हो गई।
6 महीने बाद होनी थी शादी
बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक अनितेश पासवान और दीपक पासवान दोनों सगे भाई है, 6 महीने बाद दीपक की शादी होने वाली थी। दोनों भाई झारखण्ड जिले के नवाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले थे जो कि बीते तीन सालों से किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में किराये के मकान में रहकर किसी ट्रांसपोर्ट में काम करते आ रहे थे। अचानक घटना इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी तत्काल सिटी कोतवाली थाने में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के मौजूद लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद खलासी को केबिन को काटकर बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है।
खलासी की मौत हो जाने के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।