रायगढ़

दिनदहाड़े घर घुसकर जेवरों की चोरी
21-Oct-2024 3:41 PM
दिनदहाड़े घर घुसकर जेवरों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 अक्टूबर।  कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम में दिनदहाड़े घर का ताला तोडक़र हजारों रुपए के जेवर की चोरी का मामला सामने आया है।

प्रार्थी के मुताबिक करीब 6 लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें से एक युवक बाहर खड़ा था और बाकी 5 लोग घर का ताला तोडक़र अंदर घुसे थे। इस दौरान अचानक घर मालिक को आता देखकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

इस घटना के बारे में रिपोर्टकर्ता ने बताया है कि ग्राम सुपकालो में रहता हूं, खेती किसानी का काम करता हूं। 16 अक्टूबर को सुबह करीब 9 बजे घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ खेत में काम करने गये थे। खेत से काम करके वापस आने पर लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे घर से कुछ दूरी पर दो मोटर सायकल खड़ी थी। एक मोटर सायकल पर बैठ कर एक व्यक्ति मोबाईल में बात कर रहा था, जो मेरे को घर आते देखकर घर का ताला तोडक़र अंदर घुसे अज्ञात 5 व्यक्ति निकल कर भाग गये। जब मैं घर अंदर घुस कर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे 30 हजार रूपये समेत जेवर तथा कुछ कांस बर्तन और कांस लोटा 7, पायल 5 जोड़ी, 2 माला, 1 हार, अंगूठी 10 जोड़ी, 01जोड़ी फूली, मंगलसूत्र कीमती 20 हजार रूपये जुमला किमती 50,000 रूपया को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट