रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अक्टूबर। धरमजयगढ़ पुलिस ने 7 मवेशी तस्करों को पशुक्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया और 66 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया।
पुलिस के अनुसार 17-18 अक्टूबर की रात थाना प्रभारी धरमजयगढ़, निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर को मोबाइल पर सूचना मिली कि कुछ मवेशी तस्कर भूखे-प्यासे कृषक मवेशियों को पैदल मारते-पीटते हुए ग्राम बोरो के जंगल से झारखंड की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ और उनके स्टाफ ने तस्करों की पहचान करते हुए बोरो जंगल में घेराबंदी की। इस दौरान 7 मवेशी तस्करों को पकड़ लिया गया। मौके पर सूचनाकर्ता गुरूचरण सिंह राजपूत वार्ड नं. 08 पतरापारा धरमजयगढ़ और गवाह मौजूद थे, जिनके समक्ष आरोपियों के कब्जे से 66 कृषक मवेशियों को बरामद किया गया। इन मवेशियों की विधिवत जब्ती कर पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया।