रायगढ़

गार्डन के सामने से बाईक पार
20-Oct-2024 4:55 PM
गार्डन के सामने  से बाईक पार

रायगढ़, 20 अक्टूबर। शहर के कमला नेहरू पार्क के सामने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में बिजली विभाग में टेक्नीशियन का काम करने वाले युवक की मोटर सायकल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाने में बड़े जामपाली निवासी तिज्या कुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रायगढ़ मेडिकल कॉलेज बिजली विभाग में टेक्नीशियन का काम करता है। 15 अक्टूबर की शाम 7 बजे वह अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूसी को कमला नेहरू गार्डन के सामने खड़ी कर पार्क में घूमने चला गया था। पीडि़त युवक ने बताया कि रात करीब 8 बजे जब वह वापस आया तो देखा कि जिस जगह पर उसने अपनी मोटर सायकल खड़ी किया था, वह उस जगह से गायब मिला।

काफी खोजबीन करने के बावजूद युवक की बाईक नहीं मिलने के पश्चात पीडि़त युवक ने चक्रधर नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।  
 


अन्य पोस्ट