रायगढ़

घर में ईसाई प्रार्थना सभा, अचानक पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, हंगामा पुलिस कर रही जांच
15-Oct-2024 3:09 PM
घर में ईसाई प्रार्थना सभा, अचानक पहुंचे हिंदू संगठन   के लोग, हंगामा  पुलिस कर रही जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 अक्टूबर। शहर में एक बार फिर से मतांतरण को लेकर बीती रात जमकर बवाल मच गया। शहर के दरोगा पारा के यादव गली में यादव परिवार में हो रही प्रार्थना सभा को लेकर जब आसपास के लोगों को भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर जब पता किया गया तो वहां मतांतरण का अंदेशा होने पर हिन्दू समर्थकों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी।

शहर के दरोगा पारा में एक तरफ माता का जगराता चल रहा था तो दूसरी तरफ यादव गली में हो रहे ईसाई प्रार्थना सभा की सूचना पर हंगामा खड़ा हो गया।

बताया जा रहा है कि यहां किसी यादव परिवार के घर पर मतांतरण की सूचना आस पास के लोगों को मिली तो सभी वहां पहुंचे। चोरी छिपे हो रहे मतांतरण के इस मामले की आशंका में वहां भीड़ ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। वहीं मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जिसके बाद हिन्दू समर्थक नारे लगाते हुए थाने पहुंचे।

 समाचार लिखे जाने तक थाने में माहौल गर्म बना हुआ था। मामले में जिस परिवार में यह सब कुछ हुआ वहां की महिला का कहना है कि बच्चे की तबीयत खराब थी तो दुआ करने लोगों को बुलाया गया था।


अन्य पोस्ट