रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अक्टूबर। साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत रायगढ़ जिले में विभिन्न साइबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता और समाजसेवी संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भागीदारी है। इसी क्रम में रोटरी क्लब खरसिया के डांडिया उत्सव में साइबर सेल रायगढ़ पुलिस एवं हेल्पिंग हैंड्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित ग्रैंड डांडिया इवेंट के दौरान विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम खरसिया के स्पाइस ऑफ पंजाब हॉटल में आयोजित हुआ, जहाँ डांडिया खेलने आए प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साइबर सेल के डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को समसामयिक साइबर धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डांडिया प्रतिभागियों को अनजान कॉल्स, ओटीपी शेयरिंग, और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह दी।
रोटरी क्लब खरसिया के अध्यक्ष अनिल गर्ग, पूर्व अध्यक्ष रुपेश सराफ, राकेश गर्ग और विन्नी सलूजा, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विकास शारदा, निलेश अग्रवाल, साहिल शर्मा, लोकेश गर्ग, हिमांशु अग्रवाल, अविचल अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, राहुल डनसेना ,शुभम अग्रवाल, विनय कबूलपुरिया के साथ डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे रायगढ़ पुलिस की ष्ब्लइमतऋेनइंीष् अभियान से जुड़ें और खुद जागरूक होकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और समाज के अन्य लोगों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।