रायगढ़

मांगों के लिए फिर गरजे एनएचएम कर्मचारी
02-Oct-2024 2:03 PM
मांगों के लिए फिर गरजे एनएचएम कर्मचारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ जिला रायगढ़ की जिला स्तरीय भौतिक-बैठक, मंगल-भवन केवड़ाबाड़ी में आयोजित की गई। बैठक के दौरान लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा उपरांत आने वाले दिनों में मांगे पूरी न होनें पर वृहद आंदोलन की खड़ा करने पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार मिरी के निर्देशन में, आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष शकुंतला एक्का के नेतृत्व में समस्त एन एच कर्मियों ने समस्त जिला कार्यकारिणी एवं विकासखंड कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया, तत्पश्चात उपस्थित कर्मचारियों द्वारा हो रही समस्याओं एवं गतिविधियों से जिला संघ टीम को अवगत कराया गया उसके उपरांत क्रमश: जिला संघ टीम द्वारा समस्त सवालों के जवाब बड़े तार्किक  ढंग से दिए गए तथा एनएचएम संघ द्वारा आगामी दिनों में आयोजित होने वाली गतिविधियों,आगे की रणनीति के संबंध में एवं सुझावों का आदान- प्रदान किया गया एवं निर्णय लिया गया कि, आगामी दिनों में एनएचएम संघ की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित स्वास्थ्य सचिव व एनएचएम-एमडी से मुलाकात की जाएगी।

एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों की मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की योजना पर भी चर्चा की गई। ज्ञात हो की संविदा कर्मियों ने जुलाई वर्ष 2023 में एक माह से भी ज्यादा समय तक रायपुर तूता में आंदोलन किया गया था, जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व व वर्तमान  मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप सहित भाजपा के नेता हड़ताल स्थल में उपस्थित होकर भाजपा सरकार बनने पर 100 दिवस में उक्त संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का समस्याओं को हल करने तथा नियमितीकरण स्थाईकरण की बात कही गई थी।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त वैभव डियोडिया द्वारा किया गया, मीटिंग में उपस्थित शकुंतला एक्का, डॉ. रीना पटेल, स्वेता पटेल, हिना पटेल, डॉ.दीप्ति गुप्ता, डॉ.पूनम मेश्राम, डॉ.कामिनी गुप्ता, अनिता यादव, इंदु पटेल, जया नायक, नीतू चौहान, रजनी जैसवाल, प्रभा डनसेना, प्रभा सिदार, कविता कंवर, केरोबाई लहरे, डॉ.राजेश मिश्रा, वैभव डियोडिया, जिला शहरी विभाग, अस्पताल व यूपीएचसी, विकासखंड के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे, तथा प्रदेश-अध्यक्ष द्वारा राज्य के सभी कर्मचारियों को संगठित होने का आह्वान को सफल बनाने, सब मिलकर आगे संगठित होकर अपने मांगों को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करने का वचन दिया गया।  


अन्य पोस्ट