रायगढ़

तडक़े गांव में घुसा हाथीदल
25-Sep-2024 5:03 PM
तडक़े गांव में घुसा हाथीदल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 सितंबर। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के एक गांव में 14 हाथियों के एक बड़े समूह की आमदगी से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। कई घंटों तक यह दल गांव के आसपास मंडराता रहा। जिससे जानमाल की सुरक्षा को लेकर स्थानीय ग्रामीण खौफ में आ गए। जिसके बाद इस दल के बारे में वन विभाग को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टालने में कामयाब रहे।

वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के बंधापाली गांव में 14 गजराजों का एक दल सोमवार को भोर में 5 बजे से लेकर देर रात तक गांव के इर्द गिर्द ही मंडराता रहा। इस दौरान गांव में दहशत का माहौल बना रहा। इस बारे में मिली जानकारी अनुसार यह दल खरसिया रेंज के नन्दगाँव नांगोई से मांड नदी पार कर छाल से होकर बांधापाली गाँव की ओर आ धमके। जहां गांव के निस्तारी तालाब के पास के खेत में हाथी के इस बड़े दल को देख ग्रामीण भयभीत हो गए। जिसके बाद इस मामले की सूचना विभाग को दिये जाने के बाद वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल ने हाथी के दल पर नजर बनाए हुए थे। हाथियों के इस दल से गांव के किसानों की फसलों का भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस दल ने क्षेत्र के समारू, फूलचंद, सुकलाल सहित और अन्य किसानों के खेत में लगे धान फसल को नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा कुछ अन्य निजी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाने की घटना सामने आई है। फिलहाल, विभाग नुकसान का आंकलन कर रहा है।तो वहीं दरमियानी रात छाल क्षेत्र के हाटी में दो हाथीयो ने  रहवासी इलाके में आकर पहले क्षेत्रीय विधायक के हाटी में बने मकान से लगे बाउंड्रीवाल को तोड़ कर गांव के ही प्रहलाद राय अग्रवाल के बने मकान के पीछे शेड को नुकसान पहुंचाया।


अन्य पोस्ट