रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 सितंबर। अपने वेतन वृद्धि को लेकर हमेशा आवाज बुलंद करने वाले कोटवार संघ आज अपने हक और ईमानदारी की दुहाई दे रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में किए ड्यूटी के भुगतान को लेकर कलेक्टर के जनदर्शन में गुहार लागाने के लिए मजबूर हो गए हैं। यही नहीं कई कोटवारा में तो पिछले 7 से 8 महीने के भुगतान नहीं होने की भी बात कही है।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को संपन्न हुए तकरीबन 7 से 8 महीने बीत चुके हैं परंतु विधानसभा चुनाव में लगाए गए कोटवारो की ड्यूटी का भुगतान आज पर्यंत तक नहीं हुआ है। यही वजह है कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र के कोटवारो ने आज अपनी तकलीफ बयां करने के लिए मजबूर हो गए हैं उन्होंने कलेक्टर के जनदर्शन में ज्ञापन सौपते में बताया कि शासन प्रशासन को जब भी उनकी जरूरत पड़ती है। वह उनकी ड्यूटी लगा देते हैं परंतु भत्ता के नाम पर हमेशा कोटवारों को अफसर के चक्कर लगाना पड़ता है। इसी तरह 2023 की विधानसभा के चुनाव में कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसका भत्ता आज तक नहीं मिला है।
एक महिला कोटवार ने बताया कि वह अल्प राशि में अपना पूरा परिवार चलते हैं और ऐसे में जब उन्हें पिछ्ले 7 से 8 महीने से कोटवारी भत्ता भी ना मिले तो उनके परिवार में की क्या हालत होगी या आसानी से समझ सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई कोटवरो को 7-8 महीने का कोटवारी भत्ता नही मिला है ।
इसके लिए की बार अधिकारियों को आवेदन दे चुके है। इसके बाद भी जिला प्रशासन संवेदनशील नही है।