रायगढ़

वाहन की चपेट में बंदर की मौत
25-Sep-2024 4:59 PM
वाहन की चपेट में बंदर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 सितंबर। खरसिया क्षेत्र के ग्राम भुपदेवपुर रामझराना के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बंदर की जान चली गई। यह क्षेत्र बंदरों का एक प्रमुख आशियाना है, जहां छोटे-छोटे बंदर अक्सर खाना खोजने के लिए सडक़ पार करते हैं।

मंगलवार की सुबह, जब एक छोटा बंदर खाने की तलाश में सडक़ पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे बंदर की मौत हो गई। 


अन्य पोस्ट