रायगढ़

जुआ खेलते 5 बंदी, 10 हजार जब्त
22-Sep-2024 5:02 PM
जुआ खेलते 5 बंदी,  10 हजार जब्त

रायगढ़,22 सितंबर। खरसिया पुलिस ने भेलवाडीह में जुआ खेलने के खिलाफ छापेमारी करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से 10,050 रुपये की नगदी व 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की। यह कार्रवाई थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई।

कल दोपहर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भेलवाड़ीह स्थित पंचमुखी मंदिर के पास कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर छापेमारी की, जिसमें 5 आरोपियों अनिल राठौर सपीदा, शहीदुल शेख  बिलासपुर राजू उर्फ राजकुमार अग्रवाल,  छबि लाल यादव, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल तीनों निवासी खरसिया को रंगे हाथों पकड़ा गया। हालांकि, कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग गए।

 आरोपियों के कब्जे से 10,050 रुपये नगद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट