रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 सितंबर। खरसिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले को सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया।
मोटर सायकल चोरी को लेकर बोतल्दा के मनबोध पटेल ने 20 सितंबर को खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पोस्ट ऑफिस रोड, खरसिया स्थित गौरीशंकर प्रेमचंद किराना दुकान में काम करता है। रोज की तरह सुबह 9 बजे वह अपनी हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल को बुजाराम गली के पास खड़ा कर काम पर चला गया। जब दोपहर सवा दो बजे वह अपना टिफिन लेने मोटरसाइकिल के पास गया, तो देखा मोटरसाइकिल गायब थी।
जूटमिल पुलिस ने बजरंगपारा निगम कॉलोनी में संदेही आकाश यादव के पास उसी रजिस्ट्रेशन नंबर की मोटरसाइकिल देखी। जूटमिल पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर चौकी प्रभारी खरसिया को सूचित किया। पूछताछ के दौरान, आरोपी आकाश यादव ने स्वीकार किया कि उसने बुजाराम गली, खरसिया के पास एक दुकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी की थी और उसे बजरंगपारा निगम कॉलोनी में छिपा रखा था। खरसिया पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।
आरोपी आकाश यादव को मोटरसाइकिल चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।