रायगढ़

डायरिया के मरीज मिले
22-Sep-2024 4:19 PM
डायरिया के मरीज मिले

  पानी क्लोरीनीकरण, टंकी की सफाई  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 सितंबर। शनिवार को वार्ड क्रमांक 43 सराईभद्दर चौहान मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान  मेडिकल टीम को कुछ लोगों के डायरिया से पीडि़त होने की जानकारी मिली। इसकी निगम प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही निगम की टीम द्वारा संबंधित स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मोहल्ले के बोर का क्लोरीनेशन करते हुए आरसीसी टंकी की सफाई की गई।

यही नहीं, टंकी से लगे आसपास की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव भी किया गया। इसी तरह डायरिया से पीडि़त लोगों के घरों के आसपास पानी सप्लाई पाइप लाइन की जांच की गई। कहीं पर भी पाइप लाइन में लीक या रिसाव नहीं पाया गया। पानी का सैंपल भी लिया गया और इसकी जांच भी कराई गई। इस दौरान मोहल्ले के सभी लोगों को पीने के पानी को उबालकर अथवा क्लोरीन टैबलेट डालकर पीने के उपयोग में लेने की अपील की गई।


अन्य पोस्ट