रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 सितंबर। खरसिया पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई करते हुए ग्राम छोटे डुमरपाली में छापेमारी अभियान चलाया गया। यहां 35 पाव अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
कल निरीक्षक कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छोटे डुमरपाली में अवैध रूप से भूपेन्द्र डनसेना द्वारा चोरी छिपे अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेन्द्र डनसेना छोटे डुमरपाली के घर पर छापा मारा।
पुलिस द्वारा संदेही भूपेन्द्र डनसेना से शराब रखने और बेचने के संबंध में पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपने घर के अंदर से कपड़े के थैले में रखी अंग्रेजी शराब, अनुमानित कीमत 4200 रुपये है, पेश की। पुलिस ने शराब को जब्त किया।
आरोपी भूपेन्द्र डनसेना के खिलाफ थाना खरसिया में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।