रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 सितंबर। नाबालिग बालिका समेत पति खोई महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त दोनों घटना पुसौर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में पहली घटना में पुसौर थाना क्षेत्र निवासी राजमिस्त्री ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 सितंबर को वह किसी काम के सिलसिले में सरिया गया हुआ था। इस बीच बालिका नहाने के लिये तालाब गई हुई थी। जहां गांव का ही रहने वाला गणेश उरांव तालाब के पहुंचा और उसने बहला-फुसलाकर बालिका को अपने घर ले गया जहां युवक ने बालिका के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया है। पीडि़ता के पिता ने बताया कि जब वह सरिया से लौटा तब परिजनों ने उसे इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद पारिवारिक सलाह मशवरा पश्चात उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुसौर पुलिस ने इस मामले में प्रथम दृष्टया धारा 64, 65 (1) बी.एन.एस. 4 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में पति खोई महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक साल पहले ही उसके पति की मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद वह अपने दोनों बेटों के साथ रहती है। उसके बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। 18 सितंबर को उसका बड़ा बेटा अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया हुआ था और इस दौरान उसका छोटा बेटा बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। पीडि़ता ने बताया कि इसी बीच गांव का दामाद नरेश पटेल निवासी बोरे, थाना बरमकेला दोपहर करीब 2 बजे महिला के घर आ पहुंचा और साथ चलो कहने लगा। महिला के मना करने पर वह साड़ी से महिला का मुंह दबाते हुए घर के अंदर ले गया और फिर जबरदस्ती रेप किया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीडि़ता ने इस घटना के बाद सलाह मशविरा पश्चात पुसौर थाने में उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 64(1), 332(ख) बी.एन.एस. का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में ले लिया है।