रायगढ़
चालक रास्ता भटका, गाडिय़ों की लंबी कतार
20-Sep-2024 8:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 20 सितंबर। धरमजयगढ़ बीते रात धरमजयगढ़ के जयस्तम्भ चौक में गाड़ी फंसने से मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। मामला बीते रात करीब 12 बजे का है।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी चालक रास्ता भटका गया था, जब उसे सही रास्ते की जानकारी मिली तब वह गाड़ी मोडऩे की कोशिश कर रहा था। पर जय स्तम्भ चौक पर सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण गाड़ी मोड़ते समय गाड़ी नाली में जा फंसी और पूरा मुख्य मार्ग जाम हो गया। रात से फंसी गाड़ी गुरुवार की दोपहर तक भी नहीं निकल पाई। गाड़ी में से सामान खाली कर गाड़ी निकालने की कोशिश की गई। इस कारण से नीचेपारा से लेकर पीपरमार तक गाडिय़ों की लम्बी कतारे लग चुकी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे