रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 सितंबर। स्थानीय युवती द्वारा थाना कोतरारोड में छेडख़ानी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीडि़ता ने बताया कि 17 सितंबर की सुबह लगभग 06 बजे जब वह खेत गई थी, तो आरोपी पुष्पवास पटेल (35) ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की नीयत से उसका हाथ पकडक़र खींचा। जब पीडि़ता ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस दौरान जब युवती के पिता उसे बचाने आए, तो आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और मारपीट की। पीडि़ता के लिखित आवेदन पर थाना कोतरारोड में आरोपी पुष्पवास पटेल के खिलाफ धारा 74, 296, 115(2) छै के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और विवेचना शुरू की गई।
थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने युवती और उसके पिता का मेडिकल करवाया और तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुष्पवास पटेल को हिरासत में लिया गया और उसे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुए रिमांड पर पेश कर जेल वारंट पर जेल भेजा गया है।