रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 सितंबर। मंगलवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवापारा वार्ड नं. 8 बिजली आफिस के पीछे मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अधेड़ व्यक्ति की लाश फांसी के फंदे पर लटकते मिली। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया।
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम लाभा पैंकरा पिता बुढवा नेगी पैंकरा 48 साल है जिसने अज्ञात कारणों से अपने ही घर के परछी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के अलावा आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।