रायगढ़

जांच समिति को मिली अनियमितता, 22 में 18 लिफ्ट बंद
18-Sep-2024 4:56 PM
जांच समिति को मिली अनियमितता, 22 में 18 लिफ्ट बंद

 सफाई कर्मचारी व पंप ऑपरेटर गायब 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 सितंबर। अटल विहार कालोनी में करोड़ों का भ्रष्टाचार सर चढक़र बोल रहा है। वहीं जांच दल के सामने सैकड़ों की संख्या में महिला उपस्थित हुई और शिकायत दर्ज करवाया। सभी महिलाओं के निवेदन पर जांच कमेटी ने प्रत्येक ब्लॉक में भौतिक परीक्षण भी किया, जिसमें 22 में मात्र 18 लिफ्ट बंद हालात में मिले।

वहीं यह बात समझ से परे है कि जब ऐसी हालत में लिफ्ट है तो लाखों रूपये कहां डकार लिया गया। रख रखाव के नाम पर इतने साल तक लिफ्ट बंद होने के बाद भी पैसा निकाला गया, यह समझ से परे है। वहीं पंप ऑपरेटर को 2 वर्ष से गायब रखे थे। इसी महीने पंप ऑपरेटर की नियुक्ति की गई। 2 वर्ष तक निगम से मिले पैसे किसके खाते में गए। यह भी समझ से परे है। वहीं शांति पूर्वक जांच समिति ने सभी की बातों को गंभीरता से लिया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी दिया। भौतिक परीक्षण के दौरान सभी ब्लॉक में जांच टीम पहुंची और ब्लॉक वासियों ने स्वयं आगे बढक़र सभी की शिकायत बढ़ चढक़र और धमकी की बातों को भी बताया गया। वहीं सभी महिलाओं ने एक स्वर में समिति को भंग करने की बात कही। साथ ही निष्पक्ष जांच कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट