रायगढ़

ओवरलोड, अवैध पार्किंग, 5 वाहनों पर कार्रवाई
13-Sep-2024 2:42 PM
ओवरलोड, अवैध पार्किंग, 5 वाहनों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 सितंबर। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिले में ओव्हर लोड गाडियों, अवैध पार्किंग पर खड़ी वाहनों एवं बिना तारपोलिन ढंके वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए थे। उक्त निर्देश के परिपालन में 5 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 65,900 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई।

क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे माल, उत्पाद, अपशिष्ट परिवहन करने वाले वाहनों का उपयुक्त प्रकार से कव्हर्ड किए जाने बाबत स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पालन की जांच करने हेतु गठित कमेटी द्वारा 12 सितम्बर 2024 को ग्राम-संबलपुरी से ग्राम-जामगांव के मध्य जांच किया गया। जांच दल में परिवहन विभाग, खनिज विभाग एवं क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सम्मिलित थे। जांच में लगभग 35 वाहनों की जांच की गई।

ओवरलोड, अवैध पार्किंग पर कार्रवाई करते हुए कुल 5 वाहनों पर 65,900 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। पर्यावरण विभाग रायगढ़ द्वारा संबंधित नोडल का नाम वाहन पर नहीं होने, ट्राली से 5 सेमी फ्री बोर्ड स्पेस नहीं होने, क्षतिग्रस्त वाहन द्वारा परिवहन करने, वाहनों को रोड पर पार्किंग करने एवं समुचित रूप से तारपोलिन से ढके बिना कच्चे माल, उत्पाद, अपशिष्ट परिवहन करने पर वाहनों से संबंधित उद्योग मेसर्स एमएसपी स्टील्स एण्ड पॉवर लिमिटेड, ग्राम-जामगांव, रायगढ़ में मेसर्स जिंदल पावर लिमिटेड, (कोल वाशरी)ग्राम-लिबरा, जिला-रायगढ़ को नोटिस जारी किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट