रायगढ़
डंडे से पीटकर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
12-Sep-2024 4:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 सितंबर। खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाहमनपाली में एक बड़ी घटना घटित हुई है। जिसमें पति ने नशे की हालत में मामूली विवाद पर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका महिला बिमला चौहान के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है। आरोपी पति कुशल चौहान भी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। फिलहाल पूरी जांच के बाद ही घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा। हत्या की घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू, महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर ,आरक्षक बिशोप सिंह, मनोज भारती, एवं टीम मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे