रायगढ़

चोरी के आरोपी को पकड़ते पुलिसकर्मी जख्मी
12-Sep-2024 4:43 PM
चोरी के आरोपी को पकड़ते पुलिसकर्मी जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 सितंबर। खरसिया पुलिस चोरी के आरोपी को पकडऩे में सफल हुई। आरोपी को पकडऩे के दौरान पुलिस कर्मी को गहरी चोट आई, उनके हाथ की हड्डी टूट गई वहीं अन्य चोटिल हुए।

खरसिया पुलिस को चोरी के मामले में सूचना प्राप्त हुई थी की जहां चोरी हुई वहां चोर के आसपास होने की भनक लगी है। इस सूचना के पश्चात पुलिस फौरन टीम के साथ मौके पर पहुंची और आसपास चोर की तलाश करने लगी, लगभग सवा घंटे तलाशी के पश्चात पुलिस कर्मियों को कुछ आवाज सुनाई दी तो वो उस आवाज के पीछे भागे उसके पश्चात आसपास दुकान दारों और लोगों की मदद सहयोग से पुलिस चोर को पकडऩे के लिए छत, मकान से होते हुए उसे दौड़ाने लगे, इस दौरान छत से पुलिस कर्मी चोर के पीछे लगे थे। उसी समय अंधेरा होने के वजह से एक पुलिस कर्मी का हाथ दीवार पर नही पहुंच पाया जिससे वो छत से गिर गया और लोहे में उसे चोट गहरी लगी जिससे हाथ में गंभीर चोट आने के कारण पुलिस कर्मी का हाथ टूट गया और एक अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए। अंधेरे की वजह से ये दुर्घटना हुई पर फिर भी पुलिस कर्मी चोर को पकडऩे में कामयाब हुए।

इस तरह इतनी गंभीर चोट के बावजूद भी खरसिया पुलिस ने बहादुरी से चोर को पकडऩे में सफलता हासिल की जिसकी प्रशंसा लोगो के द्वारा की जा रही है।


अन्य पोस्ट